राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय बरघाट का सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन प्रातः काल रैली के माध्यम से ग्राम में स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः जागरण किया गया। इसके पश्चात शिविर स्थल पर पीटी, व्यायाम और योग किया गया।
परियोजना कार्य के दौरान मरारी टोला बम्हनी प्राथमिक शाला के परिसर में साफ-सफाई तथा हैंडपंप के आसपास की सफाई के साथ ही सड़क के दोनों और की सफाई की गई और ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश स्वयंसेवकों के द्वारा दिया गया तथा हैंड पंप और सभा मंच तिगड़ा में अनाधिकृत रूप से मवेशी बांधने और सामग्री रखने की जगह का अतिक्रमण सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगण और ग्राम वासियों की उपस्थिति में हटाने का कार्य किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय बरघाट के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया साथ ही बौद्धिक परिचर्चा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टी बी, सिकल सेल एनेमिया आदि बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं गए। विषय वक्ता श्री विश्वनाथ ठाकुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रेरक जानकारी दिया। शासकीय महाविद्यालय बरघाट के वनस्पति विज्ञान विभाग से श्री कमलेश ठाकुर द्वारा जैवविविधता एवम जैविक कृषि पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वयंसेवक श्री संदीप इनवाती मुख्य अतिथि सुश्री शिवानी ने अपने मंतव्य व्यक्त किए। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पारुल बिसेन एवं महिमा पाटिल द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत मनीषा एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही मध्य प्रदेश गान साधना, दिव्या बघेल एवं साथी द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम में नाटिका के माध्यम से वैशाली पंचेश्वर करिश्मा पंचेश्वर एवं दिव्या ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम में भाषण अंजलि बघेल, मेहरबानी के द्वारा प्रस्तुत किया गया