PB01 NEWS TV (राहुल शर्मा ) जालंधर से सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने हटा दी है। इसकी पुष्टि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने की है । फोन पर बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विधायक के साथ गैर कानूनी तरीके से मुलाजिम चल रहे थे। जिनको हमारी तरफ से तैनात नहीं किया गया था। उन सभी मुलाजिमों को तुरंत वापस आने के लिए बोला गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह और भी लोगों के पास गैरकानूनी तरीके से सुरक्षा है तो उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि मैं आम आदमी पार्टी का वर्कर हूं, अगर आम व्यक्ति हूं। सरकार ने मेरी सुरक्षा हटाई है, तो मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि प्रोटोकॉल वाइज उनके साथ सुरक्षा होनी ही चाहिए, क्योंकि वह मौजूद विधायक है। तो उन्होंने कहा- मेरे सारे सुरक्षा कर्मी फिलहाल हटा लिए गए हैं। मुझे इस पर और कुछ भी नहीं कहना, सरकार का जो भी फैसला है, मुझे मंजूर है।