जालंधर भाजपा द्वारा डीसी को दिया मांग पत्र पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से भारत में रह रहे पाकिस्तानी सिटीजनशिप वालों को वापस भेजने का आदेश दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान से आए लोग भारत छोड़कर अपने देश जा चुके हैं। लेकिन अब भी जो लोग इलीगल तरीके से भारत में रह रहे हैं। उनको ट्रेस करके उन पर सख्त कार्रवाई के लिए भाजपा जालंधर की लीडरशिप द्वारा आज डिप्टी कमिश्नर को मिलकर सख्त कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू ने बताया कि तहलका आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से पाकिस्तान के साथ जो भी कनेक्शन थे उसे बंद करने का आदेश दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान के रहने वाले लोगों को अपने देश वापस से लौट के आदेश केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए थे। लेकिन हमें जानकारी मिली है कि पंजाब में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि पाकिस्तान विजा होल्डर हैं। वह नाजायज तौर पर पंजाब में रह रहे हैं। जिन पर सख्त कार्रवाई के लिए भाजपा जालंधर की लीडरशिप की तरफ से डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल को मेमोरेंडम दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा को लेकर यह कदम बहुत जरूरी है, उन्होंने बताया कि बीते दिन भी अमृतसर से भारतीय सेवा की इनफॉरमेशन कोहली करने वाले दो जासूसों को गिरफ्तार किया।