केवल से परते पंचायत इंस्पेक्टर जनपद पंचायत बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश की शिकायत जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश को दिनांक दिनांक 3/10/2023 में प्रस्तुत की गई है और एक वर्ष पूर्ण हो चुका है इसमें परिणाम अभी भी प्रतीक्षा का शिकार बना हुआ है
यह शासन को लाखों रुपए की हानि एवं गवन तथा लोकहित के सत्यानाश की गंभीर शिकायत पर आज तक परिणाम प्रतीक्षा का शिकार बना हुआ है उक्त में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवानी मध्य प्रदेश का पत्र क्रमांक.1943/आर टी आई g.v.se.पृ2023 सिवनी दिनांक 21/09/2023 मे जिला पंचायत सिवनी को आर टीआई अवैध ढंग से अंतरिक्ष की गई है जिसकी जानकारी प्रथम अपील के उपरांत रजिस्टर डॉग से बनाई गई है इस प्रकार //केवलसिंह परते पंचायत इंस्पेक्टर को संरक्षण करने का प्रदर्शन स्पष्ट हो रहा है
शासन को लूटना एवं जनहित को खत्म करना और स्वयं लाखों रुपए का गवन करना तथा वर्षों से जिला न्यायालय में केस लंबित होना और इसके बाद भी भोपाल से प्रमोशन लेकर बरघाट जनपद में आवेदक पंचायत इंस्पेक्टर जी का राज जारी है हमारा देश उन्नति बहुत कर रहा है परंतु भ्रष्टाचार की ऐसी उन्नति शासन और जनहित के लिए खतरनाक स्तर पर है कृपया दोनों पृमाणो को देख परख कर ले आखिर ऐसा क्या निर्णय हुआ है जो आवेदक से छुपाया जा रहा है क्रमशः