एक तरफ घर वाली एक तरफ बाहर वाली

 


यह महिला कन्हान नागपुर से है जो कि इसका पति बिल्डिंग वर्क का ठेकेदारी करता है और इसके महान पति ने पहली पत्नी के होते हुए भी इसने बरघाट निवासी अज्जू धुर्वे की पत्नी को लेकर नागपुर से फरार हो गए हैं जबकि इस शख्स के ऑलरेडी 2 बेटे हैं एक 17 वर्ष का और दूसरा 16 वर्ष का है। इन पुत्रों के पिता ने अपने बच्चों की परवाह न करते हुए बरघाट निवासी अज्जू धुर्वे और उसकी पत्नी नागपुर कमाने गए थे। लेकिन अज्जू धुर्वे को क्या पता था कि उनकी पत्नी गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मना रही है। रंगरेलियां के चलते दोनों फरार हो गए। अब इस महिला का कहना है कि मुझ को मेरे घर से मेरा पति मुझे रहने नहीं दे रहा है और मारता पीटता है। बहुत ज्यादा राजनीति का बताता है और सास ससुर भी घर से भगा दिए हैं इनका कहना है मेरे दो बेटे हैं और मुझे पहली पत्नी के नाते संपत्ति में नामांतरण की इच्छा जाहिर की है एवं न्याय के लिए खट खटा रही न्यायालय की चौखट इस पर माननीय न्यायालय से अपील है कि इस दुखी महिला के साथ न्याय करना चाहिए।



एक तरफ घर वाली एक तरफ बाहर वाली

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form