जिला सिवनी तहसील बरघाट के ग्राम पंचायत साल्हें खुर्द (गुर्रा) मैं एक सी सी रोड की वारदात देखने को आई है यह जनपद बरघाट की एक ऐसी भी ग्राम पंचायत है जहां सचिव लक्ष्मी प्रसाद पंचेश्वर द्वारा एवं सरपंच की मिली भगत से लाखों करोड़ों रुपए के मनरेगा हितग्राही भुगतान के फर्जी बिल लगाए जाते हैं और इसी तरह 15 वे वित्त में भी लाखों रुपए की फर्जी बिल लगाए जाते हैं ग्राम के लोगों को इसकी किसी भी प्रकार से जानकारी नहीं रहती और ना ही पंचायत के पंचों को सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भ्रष्टाचार में लिफ्ट सचिव लक्ष्मी प्रसाद पंचेश्वर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण 3 वर्षों के समय से भी अधिक समय से ग्राम पंचायत में पदस्थ है और आज फिर एक मामला ऐसा ही ग्राम पंचायत साल्हें खुर्द (गुर्रा) में देखने मिला है की सी सी रोड निर्माण कार्य की राशि निकल गई लेकिन कार्य स्पॉट पर है ही नहीं और सचिव लाखों करोड़ों रुपए पर भ्रष्टाचार कर रहा है लेकिन शासन प्रशासन की नजर भ्रष्ट सचिव पर नहीं पड़ रही है