पंकज वासनिक एवं रंजीत वासनिक की स्मृति में बरघाट विकास मोर्चा के तत्व धान में संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश में प्रतियोगिता स्थल सभा मंच राम मंदिर के सामने जिसकी प्रवेश की अंतिम तारीख होगी 1.10.2024 जो भी कबड्डी प्रतियोगिता में रुचि रखने वाले भाग लेकर अपना खेल प्रदर्शन कर सकते हैं। वह समय से पूर्ण समिति से संपर्क कर अपनी एंट्री दर्ज करवा सकते हैं जो की संपर्क इस पाम प्लेट के माध्यम से मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
आयोजक
बरघाट विकास मोर्चा मित्र मंडल समिति।