रेत माफिया उड़ा रहे हैं कलेक्टर के आदेश की धज्जियां


 रेत की कालाबाजारी नव भारत बरघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेकला में रेत का कारोबार जोरो से किया जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा वर्षा काल के दौरान नदियों से रेत निकालने में प्रतिबंध लगा दिया जाता है,जिसे वर्तमान खनिज विभाग द्वारा अभी भी बहाल नही किया गया है,किंतु ग्राम पंचायत साल्हेकला की नदी को रेत माफिया द्वारा छलनी करने का काम शुरू कर दिया गया है,वर्तमान में वन विभाग, (फारेस्ट) एवम् राजस्व विभाग की मूक सहमति है, इसका प्रभाव प्रति दिन नदी में रेत माफिया की टेक्टरो से रेत चोरी करते देखी जा सकती है|

बिना रॉयल्टी के रेत को रेत माफिया द्वारा बेचने का कार्य किया जा रहा है,जिसके बदले में वन विभाग के कर्मचारी एवम् राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कमीशन की भरमार रेत माफिया सौदागरो द्वारा पूरी की जा रही है वर्तमान में प्रति दिन लगभग 200 टेक्टर रेत अधिक निकालकर,वन विभाग एवम् राजस्व विभाग के समक्ष बेची जा रही,जिला प्रशासन तत्काल रेत की कालाबाजारी को रोक कर ग्राम पंचायत साल्हेकला को लाभान्वित करे। 

विजयकांत खरे की रिपोर्ट



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form