सिवनी शहर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 26 जनवरी पर्व पर यातायात व्यवस्थाएं व्यवस्थित की गई

पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देश अनुसार दिनांक 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को गणतंत्र दिवस के सु-अवसर पर सिवनी शहर में स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम एवं झांकी आदि कार्यक्रम आयोजित होना है। कार्यक्रम स्थल आने वाले सभी आम जनों से अनुरोध है कि आने-जाने हेतु छोटे वाहनों का ही उपयोग करें। सोमवारी सिंधी कॉलोनी पुलिस लाइन स्टेडियम रोड पर यातायात का भारी दबाव रहेगा अतः उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। पुलिस द्वारा आम जनता की सुविधा का ध्यान रखते हुए यातायात व्यवस्था बनाई गई है जो इस प्रकार है प्रतिबंधित मार्ग (सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 तक) सोमवारी से स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा पैदल आवागमन में छूट रहेगी। सर्किट हाउस से स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। झूलेलाल कॉलोनी से स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहन निषेध रहेंगे आवागमन मार्ग होमगार्ड कार्यालय रोड से सभी प्रकार के वाहनों व झांकियों का आगमन स्टेडियम आने हेतु किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form