सालाना की तरह इस वर्ष भी शहीद फौजी बहन बिंदु कुमरे की समाधि पर आज हर वर्ष की तरह श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके ग्राम जावरकाठी में समाधि स्थल पर फूलमालाओं से स्वागत कर सलामी ली गई एवं मेले का आयोजन किया गया जहां पर शहिद की याद में मेला भराया जाता है