समय सीमा बैठक संपन्न

सिवनी/कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय,अपर कलेक्टर श्री एल चनाप एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। वही खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सीएम हेल्पलाइन समय सीमा में दर्ज प्रकरण विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों न्यायालयीन प्रकरण तथा राजस्व महाभियान सहित अन्य योजना प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपेक्षित निराकरण न करने वाले विभागों के कार्यालय प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को भी ध्यान उपार्जन कार्यों में परिवहन की धीमी गति तथा खाधान् परिवहन में लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह बैठक में देरी पर पहुंचने को लेकर मंडी सचिव सिवनी को भी नोटिस जारी किया गया है बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के ग्राम वार, वार्ड वार आयोजित हो रहे शिविरों प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए विभाग वार लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व खाद आवंटन तथा वितरण से जुड़ी सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने जिले की पहल मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना से लाभान्वित महिलाओं का अटल पेंशन योजना में नामांकन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास की अभियान को गति देते हुए अधिकतम लाडली बहनों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय तथा -खण्डस्तरीय कार्यक्रमों की तैयारीयों को लेकर भी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला स्तर विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले गौरवपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form