सन 2025 में लगभग 100000 कर्मचारी एवं अधिकारियों की सेवा निवृत्ति होना है और इसमें एससी एवं एसटी के फर्जी जाति प्रमाण पत्रों वालों की पर्याप्त संख्या है इसलिए एससी एवं एसटी के कर्मचारियों से जिला कलेक्टर एवं जिला एसपी महोदयों से 90 दिन में जांच रिपोर्ट लेकर सेवानिवृत्ति का कैपिटल लाभ दिया जाए अन्यथा
लाभ रोककर अग्रिम अनुसार न्याय उचित कार्यवाही करें इससे उक्त शीर्षक अनुसार लाभ अवश्य प्राप्त होगा और पेंशन भोगी रिटायरमेंट एससी एसटी कर्मचारियों पर भी इसी प्रकार कार्प्रयवाही करें अन्यथा फर्जी जाति प्रमाण पत्र की पेंशन रोककर साशन की हानी बचाई जाए गलत नियुक्ति वालों को शीघ्र प्रशासन से बाहर किया जाए इस प्रकार शीर्षक अनुसार अवश्य लाभ होगा । शासन हित एवं जनहितार्थ हेतु। (डीडीइडिया न्यूज़ नगर बरघाट जिला सिवनी मध्यपदेश)