जनपद पंचायत बरघाट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्पन्न हुआ





 आज बरघाट में मध्य प्रदेश शासन की बनाई हुई योजना मुख्यमंत्री कन्यादान /निकाह विवाह योजना द्वारा क्षेत्र के समस्त 524 जोड़े आवेदन कर्ताओं को शासन की योजना का लाभ मिला जिसमें सभी जोड़ों को आशीर्वाद देने    स्वरुप  जनपद पंचायत बरघाट द्वारा इस योजना विवाह में काफी भूमिका रही जो की जनपद अध्यक्ष श्रीमती आभा जितेंद्र राहंगडाले जी एवं जनपद सीईओ अनुविभागीय अधिकारी बरघाट नगर परिषद बरघाट इनकी उपस्थिति में होने वाले विवाह कार्यक्रम को सफल बनाया गया एवं कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कई जनप्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत बरघाट के अधिकारी मौजूद रहे इस प्रकार से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का हितग्राहियों को लाभ मिला है जिस प्रकार शासन की यह योजना है इससे कई गरीब प्रवृत्ति के लोगों की अच्छी खासी सहायता हो जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form