ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर फोटोकॉपी अति घटिया काली कलूटी की जा रही है जिसे पढ़ना तो क्या समझना भी मुश्किल है इसका कारण पता लगाये जाने पर फोटोकॉपी कर्ताओं एवं दुकानदारों ने अपना पल्ला झाड़ लिए हैं और सच्चाई नहीं बता सकते हैं। क्योंकि लगभग सभी फोटोकॉपी करने वाले पंचायत में फोटो कॉपी करने के हजारों रुपए के फर्जी बिल देकर पंचायतो से अपना कमिश्न लें रहें हैं। बरघाट ब्लाक मे लगभग ९३पंचायत हैं। इन पंचायतों में मन माने बिल फोटोकॉपी करने के लगाए गए हैं इसलिए फोटोकॉपी मशीनों को लेकर के दुकान खोलकर यह लोग फर्जी बिल पंचायत को कमीशन का भारी लाभ ले रहे हैं और जनता अच्छी फोटो कॉपी वाले के चक्कर में सभी फोटो कॉपी में घूम रही है इस प्रकार इन फोटोकॉपी वालों से पंचायत कितने बिल इसकी एंट्री बिल शुल्क में ही है इसकी भी जांच करें और पंचायत की भी जांच होना चाहिए एक अनुमान के तहत जिले के सभी कार्यालय में हजारों लाखों रुपए की फोटोकॉपी का फर्जी वाड़ा हुआ है इससे अच्छी फोटो कॉपी की मशीन शहर के बाहर पाई जाती है। जनता की परेशानी के लिए जिला प्रशासन सिवनी का एवं जिला पंचायत अधिकारी को समय सीमा पर कार्यवाही करने शासन एवं जनता के हित की रक्षा करना चाहिए।
(एस. दास की रिपोर्ट)