PB01 NEWS TV (राहुल शर्मा ) जालंधर 19 अप्रैल (ब्यूरो) : शुक्रवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक को बुरी तरह से अधनंगा कर बेल्टों से पीटते दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो जालंधर के चुनमुन चौक की बताई न थी है। जिसमें देख जा सकता है कि एक दो गाड़ियों की टक्कर के बाद एक युवक की दूसरी कार वाले युवक के साथ झगड़ा हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि एक युवक द्वारा अपने साथियों को बुला एक युवक की बेल्टों थप्पड़ों के साथ बुरी तरह से पीट डाला।यह सारा घटनाक्रम किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
घटना के दौरान लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना 6 के प्रभारी भूषण कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही सब मौके से फरार हो गए थे।