Jalandhar में वेश बदलकर रह रहे 2 तस्करों को MP Police ने Filmy Style में किया गिरफ्तार

 


PB01 NEWS TV (राहुल शर्मा ) जालंधर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने जालंधर से 2 हथियार तस्करों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ने के लिए फिल्मी अंदाज अपनाया। दरअसल, थाना जैतापुर प्रभारी और उनकी टीम ने जालंधर के शाहकोट में एक सप्ताह तक भेष बदलकर निगरानी की। जिसके बाद आखिरकार 2 फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी रिक्शा चालक बना तो दूसरा गन्ने का रस बेचता नजर आया।

दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने 2 हथियार तस्कर वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह को अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी थाना जैतापुर से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया।

जांच में पता चला कि दोनों आरोपी आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए पंजाब पासिंग ट्रक में बैठकर फरार हुए थे। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम जालंधर पहुंची। एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाश शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने खुद रिक्शा चलाकर इलाके की निगरानी की, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचता रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form