सरबजीत अरोड़ा की अगुवाई में तीज महोत्सव आयोजित, महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग

 


PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) जालंधर: सरबजीत अरोड़ा की अध्यक्षता में होटल डाऊनटाऊन में तीज महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम 4 बजे शुरू हुआ और महिलाओं ने इस आयोजन में जमकर मस्ती की। महिलाओं ने सुंदर परिधान पहनकर गीत-संगीत और झूले की परंपरा को जीवंत किया, वहीं बच्चों और बड़ों ने पारिवारिक मेल-जोल के इस पर्व को एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप दे दिया। सरबजीत अरोड़ा ने कहा कि तीज मनाना सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और प्रेम का प्रतीक है। यह हमें हमारी जड़ों और संस्कृति से जोड़े रखता है। ऐसे पर्व न केवल सामाजिक एकता को मज़बूत करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम भी बनते हैं। इस अवसर पर रुची, दृष्टि, सुरेष्ठा, नीलम, शालु, मनु, वंदना, रजनी,कोमल कपूर, रेनू, सोनिया, रीना, मुस्कान, कविता, पलक, सुनंदा, जीवन ज्योति, अंजू, मेघा, शीतु, कोमल , हिमानी, दीया, रिंपी, पायल, प्रियंका, पूजा, काव्या, नीरू, रोजी, निशा, खुशी, गुनिया, श्रद्धा, प्रिया, वीनस, सुनीता आंटी व चारू ने तीज फेस्टिवल में उत्साह से भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form