जालंधर नशा छुड़ाओ केंद्र के बाहर दो युवकों पर चाकू से किया हमला, एक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

 


PB01 NEWS TV ( RAHUL SHARMA ) जालंधर के वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन राम चौक के पास नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात आज यानी सोमवार को दोपहर के वक्त हुई। मृतक की पहचान सचिन मल्होत्रा के रूप में हुई है, जोकि जालंधर का ही रहने वाला था।

सचिन का रविवार को रात मामूली विवाद हुआ था, उसी युवक ने सचिन पर चाकुओं से वारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्राइम सीन पर जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, बेटे की मौत का पता चलते ही सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचे परिवारों का रो रोकर पूरा हाल था।

सचिन मल्होत्रा की मां ने कहा बीते दिन पहले ही हमलावरों ने देर रात बेटे की पिटाई की थी। लेकिन थाना-5 की पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आज यानी सोमवार को उसी गैंग के लोग बेटे को बात करने के बहाने बुलाकर ले गए और उस पर तीन जगह चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। सचिन की शादी हो चुकी थी और उसकी दो साल की बेटी है। परिवार का आरोप है कि अगर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई कर दी होती, तो यह घटना टल सकती थी।

इस मामले में मृतक के साथी तनिष्क  भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसे सिर पर चाकू से वार किए गए थे। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पातल जालंधर में मृतक के साथ ही लाया गया था। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस फिलहाल जख्मी युवक के बयान नहीं दर्ज कर पाई है।

वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। जिससे पता चल पाए कि उक्त हत्या के वक्त आरोपी के साथ और कौन कौन था। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form