जिला सिवनी मध्य प्रदेश के जनपद ब्लॉक बरघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानेगांव खुर्द में सरपंच पति के खेल से ग्रामीण जन दुखी एवं आश्चर्यचकित हैं।घास भूमि में खेल मैदान बनाकर मात्रा संतलित करण किया गया और इसी से चिपका हुआ कैलकुलेशन टैंक बनाया गया है
जिसमें टैंक की गहराई और घास भूमि की मिट्टी एवं बनाने वालों को बेची गई है। जब पता चला तो गांव वालों से कहा गया सरपंच पति द्वारा तुम भी मिट्टी ले जाओ और इस प्रकार मशीनों का उपयोग रात्रि में करते हुए बने बनेबानाए टैंक को फारकुलेशन टैंक और घास भूमि के अनेक पेड़ों का कत्लेआम किया|
बताया गया है मात्र ₹2,00,000 का भी खर्च नहीं हुआ और खेल मैदान और टैंक की लाखों रुपए की राशि हड़पी जा रही है। ग्रामीणों के लिए खेल मैदान और टैंक के साथ चिपके होने से बच्चों की मृत्यु की चिंता सता रही है।
इस प्रकार घास भूमि का तमाशा और सरपंच पट्टी का खेल पर गंभीर जांच कर शासन की हानी सरपंच पति से प्राप्त किया जाए जिसमें पेड़ों के कटले आम से हर्रा एवं गराड़ी के बड़े वृक्ष का जंगल की जिसमें कत्लेआम की राशि एवं यह घास भूमि की मिट्टी बेचने की राशि वसूली जाए ग्रामीण जैन की मांग है। इस पर उचित कार्यवाही की जाए जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन को की जा चुकी है।