कार्यकारी इकाई ने सचिव एवं सरपंच के गले में डाला भ्रष्टाचारी फांसी का फंदा

 





जिला सिवनी मध्य प्रदेश के अंतर्गत जनपद पंचायत बरघाट की विजय पानी कला  में दो पुलिया निर्माण गंभीर गुणवत्ता की हानी वाले चित्र में स्पष्ट रूप से दर्शाया है। इसी प्रकार एक और पुलिया पोर्टल पर दर्शाया गया है लेकिन यहां कोई कार्य नहीं किया गया। जो की पूछताछ पर पता चला है कि यहां तीसरा पुलिया निर्माण नहीं कराया गया। इससे यह सिद्ध होता है कि शासन को लाखों करोड़ों रुपए की गंभीर हानि पहुंचाई गई है और पंचायत एवं कार्य इकाई सहित सभी ने मिलकर लाखों करोड़ों रुपए का चूना  शासन को लगाया है क्योंकि प्राथमिक विद्यालय बाराद्वारी एवं हाईस्कूल इन दोनों स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगाकरखेल मैदान से शासन की राशि हड़प ली गई इस पर शासन की राशि एवं जनता का जनहित दिलाया जाए अन्यथा भोपाल तक RES एवं जनपद पंचायत सहित भोपाल के अधिकारी भी इस हड़प नीति के सहयोग करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form