जिला सिवनी मध्य प्रदेश की नगर परिषद वार्ड क्रमांक 15 पटेल टोला। जावरकाठी रोड के नाले पर यह पुलिया आम जनों की दुर्घटना का कारण बनी हुई है। इस पुलिया से रिटायर्ड कलेक्टर और अनेक अधिकारी और नेता भी आते-जाते हैं तो इस पुलिया की मलहम पट्टी कौन करता है जो बार-बार दुर्घटना का कारण बनी हुई है। हर बार गड्ढा बड़ा होते चला जाता रहा है। समाचार लिखे जाने से लगभग दो महापुरु पीडी रोड के ठेकेदारों ने रोड नव निर्माण किया है और यह उसे निर्माण करता की भी लापरवाही है जिससे इस गड्ढे की तरफ ध्यान नहीं दिया और रोड बना डाला जिससे अंजान यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और जिला चिकित्सालय पहुँच जा रहे है अगर इस दुर्घटना पर सीधा ध्यान नहीं दिया जाएगा तो लोगों की इसी तरह दुर्घटना होते रहेगी और मृत्यु भी होने लगेगी इससे जिला प्रशासन को शीघ्र ही कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि इससे ठेकेदार और रोड बनाने वाले अधिकारी की गलती है