,,बस ने मारी बाइक को टक्कर,,
दिन शनिवार को होने वाला एक्सीडेंट बालाघाट रोड पर ग्राम धारना कौड़िया का है जो की बस चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को रॉन्ग साइड पर जाकर ठोक दिया यह कौड़ीया बेरियल एक्सीडेंट का विषय बना हुआ है यह एक प्रकार से एक्सीडेंट स्पॉट के रूप में जाना जाने लगा है क्योंकि यहां और भी एक्सीडेंट पहले हो चुके हैं इसलिए वाहन चालकों को सावधान करते हुए संभावित एक्सीडेंट स्पाट/सावधानी से गाड़ी चलाएं आदि लिखवा कर बोर्ड लगाकर दुर्घटना को संतुलित किया जाना चाहिए इस प्रकार की घटना यह सिद्ध करती है कि सभी के सिर पर मौत नाच रही होती है अतः आध्यात्मिकता की ओर ध्यान दिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए बताया जा रहा है कि यह तीनों मृतक बरघाट के आसपास के ही हैं जो कि पहले धारने का है एक और दो बताई जा रहे हैं ग्राम पंचायत कंचना के बरघाट पुलिस विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही पूरी कर बस की जप्ती बना लिया