नौकरी दाताओं पर गंभीर कार्यवाही कब होगी होगी| मुख्य वन रक्षक वन व्रत जिला सिवनी मध्य प्रदेश में तुलसा झरिया को अनुकंपा नौकरी दी गई है परंतु यह मृतक की पत्नी नहीं है और यह मृतक की बूआ है इसीलिए आरटीआई में जानकारी नहीं दी गई है और 181 में भी फर्जी तरीके से शिकायत बंद किया गई है चित्र में देख सकते हैं जिसकी छाया प्रति पुट अप की गई है दिनांक 19/ 12/ 2022 मैं प्रमुख सचिव (वन विभाग) मध्य प्रदेश शासन भोपाल को शिकायत भारतीय डाक रजिस्ट्री से प्रेषित है प्रमुख सचिव को दिनांक 05/0 5 /2022 में पहले भी शिकायत की गई है सीसीएफ जिला सिवनी मध्य प्रदेश को दिनांक 26/07 /2019 पर शिकायत फिर आरटीआई और द्वितीय अपील दिनांक 9/ 6/ 2022 में प्रेषित है इस तरह से तुलसा झारिया की शिकायतें बरसों से होती आ रही है और कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती की जा रही है यदि मृतक की पत्नी के जगह बुआ को नौकरी करने का षड्यंत्र सफल है तब प्रदेश में और भी दुष्ट उत्साहित होकर जनहित के साथो साथ शासन हित का सत्यानाश करने पर अमादा हो जाएंगे इसलिए यह प्रकरण जन जागृति और प्रशासन को लूटने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को बुर्का फाड़ कर बाहर लाने की गंभीर कार्यवाही होना चाहिए शासन प्रशासन लाचारी की स्थिति में रहेगा और तब देश को किस स्थिति में मानेंगे अतः आज जनता से ज्यादा प्रशासन और शासन को न्याय की आवश्यकता हो रही है अभी भी गंभीर कार्यवाही प्रतीक्षा में है मृतक की पत्नी की जगह मृतक की बुआ अनुकंपा का लाभ ले रही है उक्त प्रकरण में मृतक की पत्नी की जगह हम मृतक की हुआ पत्नी का लाभ ले रही है और कलसर वेटर ऑफिस जिला सिवनी मध्य प्रदेश से लेकर भोपाल तक के सभी अधिकारी कार्यवाही रोक कर शासन की लूट एवं शामिल हो रहे हैं इस प्रकार प्रशासन स्वयं शासन एवं शासन को लूटने वालों का साथ दे रहा है यदि शासन सेवक के विरुद्ध प्रशासन होगा तब मध्य प्रदेश का क्या होगा विचारणीय तथ्य यह है कि माननीय मोदी जी देश को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं और प्रदेश में प्रशासन शासन की लूट में सहयोगी बना हुआ है इस विसंगति को दूर किया जाना राष्ट्रहित में अति अनिवार्य है
जिला हेड रिर्पोटर जिला सिवनी S DAS