राजकुमार का टट्टा महल

  

राजकुमार का टट्टा महल

ग्राम पंचायत टुईयापार जनपद पंचायत कुरई के ग्राम निवासी राजकुमार मोहन कार  द्वारा बताया गया कि वह 7 से 8 वर्षों से  ग्राम पंचायत टुईयापार के ग्राम कामकासुर टेकरी पर रह रहे हैं इनका कहना है कि इस ग्राम में यह 40 से 45 वर्षों से निवास रथ हैं किंतु इनका पर्सनल घर आज तक नहीं बन पाया और अब ऐसे में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई पीएम आवास योजना का लाभ से भी इन्हें वंचित रखा गया जो की आज 3 से 4 वर्ष हो रहे हैं पीएम आवास योजना को स्वीकृत हुए परंतु राजकुमार मोहन कर को किसी प्रकार का पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया आज दिनांक तक राजकुमार के द्वारा बताया गया कि उसने ग्राम सचिव को दो बार अपने दस्तावेज दिए हैं पीएम आवास स्वीकृति के लिए फिर भी उन्होंने आज तक उनके भवन आवास स्वीकृत नहीं करवा पाए हैं जबकि जिसके पास घर नहीं है सबसे पहले ऐसे व्यक्ति पात्र होते हैं जो की इन्होंने नहीं किया


राजकुमार का टट्टा महल

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form