"नमामि भ्रष्टाचाराम"

 

"नमामि भ्रष्टाचाराम"

ग्राम पंचायत सैला जनपद पंचायत बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश में इस प्रकार शिकायत है ग्राम पंचायत गोरखपुर के कार्य सीसी रोड निर्माण कार्य फर्जी नाली फर्जी इनके पेड़ों के आसपास बनाए गए कैरी और रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने सौंदरीकरण वह भी नहीं कराया सब फर्जी तरीके से राशि आहरण करते गए इस प्रकार हैं गोरखपुर के कार्य उक्त तीनों पंचायत में ग्राम पंचायत गोरखपुर ग्राम पंचायत 

सैला ग्राम पंचायत खामी इस प्रकार लेख हैं उक्त तीनों पंचायतो में लाखों लाखों लाखों रूपों का बिना वैल्यूएशन किये गवन किया गया है और उच्च अधिकारी इसमें कमीशन खाने के कारण ध्यान नहीं दे रहे है उक्त तीनों पंचायतो में ग्राम खामी का सचिव जिसका नाम महेश गौतम है इसने 2016 के पहले लाखों रूपों को गवन ग्राम पंचायत कहानी में संपन्न किया था जिसमें सस्पेंड भी हुआ था लेकिन सारी रकम खाकर अपने आप को सफल मान  रहा है बरघाट जनपद के अंतर्गत खामी गोरखपुर की पंचायत में बिना वैल्यूएशन के लाखों रूपों का गवन करके मैं खा  गया हूं और यह अधिकारी और यह कर्मचारी और नेता इन सब को तो पैसा ही चाहिए तभी तो मैं आज तक सफल बना हूं मेरे सचिव भाइयों यही चल रहा है यही चलाओ अक्सर यह शब्द दरवाई गिरी मैं बोला करता है और उदाहरण देता है कहानी ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का गवन करके मैं आज भी सफल हूं बिना वैल्यूएशन के ही मेरा काम चलता है कहीं थोड़ा सा पैसा अधिकारी को चटा दिया मैं सस्पेंड से स्टैंड हो गया हूं चर्चित ख़बर यह है कि इन अधिकारियों ने तो मुझे तीन पंचायतों का राजा बना दिया इससे ज्यादा मैं नहीं कर सकता इसलिए मेरे सचिव भाइयों तुमसे कहता हूं की मेरे ही जैसे से कार्य करके लाखों लाखों लाखों कमाओ दुनिया ऐसे ही चलती है और चल रही है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form