ग्राम पंचायत बोरी खुर्द में हिरी नदी पर स्टाप डेम कार्य २८/६/२०१६ में सांसद निधि के 49 लाख रूपयों से पूरा किया गया है| दूर से देखने पर वह स्टाफ डेम्प दिखता है लेकिन पास में जाने पर उसकी टूट-फूट एवं घटिया निर्माण और गुणवत्ता की धज्जियां उड़ी हुई दिखाई देती है| उस जगह पर लोगों से बातचीत के दौरान पता चला की इसमें तो 8 से 9 इंच पानी भी नहीं ठहरता है इस प्रकार यह बनावटी निर्माण कार्य हुआ है इसमें अधिकांश राशि की घपला बाजी हुई है इसमें सीएम हेल्पलाइन के तहत तीन शिकायतकर्ताओ ने शिकायत कर दी है फिर यह कार्य किसी घटिया ठेकेदार के द्वारा कराया गया है आक्रोशित किसान उसे ठेकेदार का नाम नहीं जानते लेकिन बुरा भला हमेशा बोलते रहते हैं और जनता इसमें अधिक क्रोधित होकर कोष्तीश्राप्ति रहती है और कहती है कि जनता का और शासन का पैसा फूट-फूट कर निकलेगा इस प्रकार यह गलत जगह पर बनाया गया उपयोगिताहिन कार्य है जिसे स्टाफ डैम को बर्बाद डेम्प भी कहा जा सकता है|
शीर्षक"सांसद निधि से बर्बाद डेम्प का घटिया निर्माण"