बरघाट में ढीमर समाज संगठन द्वारा निषाद राज जयंती पर कलश यात्रा आयोजन|

 


बरघाट में ढीमर समाज संगठन द्वारा निषाद राज जयंती पर कलश यात्रा आयोजन|

जिला सिवनी तहसील बरघाट में मछुआ समाज संगठन द्वारा दिनांक २१ अप्रैल को निषाद राज जयंती मनाई गई और इस कार्यक्रम में कलश यात्रा और राम लक्ष्मण सीता जी की और निषाद राज की झांकियो से सुसज्जित भव्य रैली कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न किया गया कार्यक्रम में बालाघाट से उपस्थित श्री श्याम सादक महाराज जी नगर परिषद अध्यक्ष इमरता साहू जी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री रंजीत वासनिक जी (दाऊ) जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय कार्यक्रम को देखकर अपनी भूमिका निभाई|

बरघाट में ढीमर समाज संगठन द्वारा निषाद राज जयंती पर कलश यात्रा आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form