एक मृत्यु पर डबल अनुकंपा का कानून कदापि संभव नहीं है अतः शीघ्र कार्रवाई अपेक्षित है

 







एक मृत्यु पर डबल अनुकंपा का कानून कदापि संभव नहीं है अतः शीघ्र कार्रवाई अपेक्षित है


27 साल से चोरी की चोरी  ऊपर से सीना  जोरी..  सरिता लिंकन के पिता की मृत्यु लगभग 1995/96 में हुई है और आज तक 27 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं इस प्रकार डेविड लिंकन की मृत्यु पर विनीत लिंकन ने अपनी बहन को अनुकंपा नौकरी पर खामोश रहने का अधिकारी है अब तक मृत्यु पर डबल अनुकंपा अर्थात दोनों को शासन की लूट के करण तत्काल सेवा समाप्ति की कार्यवाही होनी चाहिए थी परंतु 27 वर्षों से जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश इसमें वर्षों से लाभ लिए जाने के करण घोर लापरवाही करने के दोषी हैं दिनांक 30 12 2022 में प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन वल्लभ भवन भोपाल की भारतीय डाक द्वारा प्रेषित है|

 किंतु आज तक कार्यवाही नहीं होने से प्रमुख सचिव महोदय जी इसमें गंभीर रूप से जिम्मेदार है कृपया यह पत्र एवं माध्यमिक शिक्षा मध्य प्रदेश भोपाल का पत्र क्रमांक 943 क्रमांक भोपाल दिनांक 24/9 /2023 को जिला अध्यक्ष जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश को संबोधित है लेकिन आज तक कार्यवाही का कोई पता ठिकाना नहीं है इस प्रकार जिला प्रशासन 27 वर्षों से शासन सेवार्थ के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं कृपया समाचार में संलग्न इन दोनों प्रश्नों को अवलोकन करें,, ऐसे प्रकरण में शासन को करोड़ो रुपयो की हानि होती जा रही है और समय सीमा की कार्यवाही का उपयोग कहां किया जा रहा है इस गंभीर प्रकरण में 27 वर्षों से सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी जांच करता स्कूल प्राचार्य पर जांच को गुमराह करने फर्जी प्रतिवेदन बनाकर जांच को रोकने का कार्य किया गया है 

और प्रकरण को बार-बार नस्तीबद किया गया है शान सेवार्थ पर सासन की लूट करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही करें इससे शासन की न्याय व्यवस्था की दबंगता का डंका बाज सके यह अंतिम किस्त है शायद की शासन को डबल अनुकंपा से लूट का और प्रकरण प्रकाशित हो इससे प्रशासनिकों की झूठी दबंगता पर भी शिकंजा काश जाना चाहिए अन्यथा सारा प्रशासन शासन सेवार्थ के नाम पर शासन को लूटने वालों को सहयोग कर अराजकता वाला त्राहि त्राहि माहौल से बचने हेतु शीघ्र संवैधानिक समिति से इस प्रकरण को हल कर लोक हित एवं शासन की सच्ची दबंगता को एवं न्यायिक स्थिति को स्पष्ट किया जाये|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form