कलेक्टर श्री सिंघल ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए
📍जिला #सिवनी
कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने मंगलवार 30 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारी की बैठक लेकर राजस्व संबंधी बिंदुओं की समीक्षा की गई तथा विस्तृत दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा अनुभागवार राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर नियत समय से अधिक समय से लंबित सभी प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने अविवादित नामांतरण तथा बटवारे के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए ऐसे प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री सिंघल ने अनुभागवार लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली की भी समीक्षा करते हुए संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को राजस्व वसूली प्रकरणों में गति लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा प्राकृतिक प्रकरणों तथा ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसानी के सभी प्रकरणों में संबंधित पक्षकारों को प्रदाय आर्थिक सहायता|