बस ड्राइवर का कट पड़ा पेसेन्जरों पर भारी |
लालबर्रा कंजई में बैरियर के पास से भोपाल की ओर जा रही नंदन ट्रैवलर बस और रेत से भरा डम्पर खड़ा था जो पूछ ताछ पर बताया गया कि बस वाले ने बस को काटने के चक्कर में खड़े डंपर को ठोकर मार दिया और बस छोड़कर फरार हो गया जिसमें गम्भीर रूप से एक महिला को काफी छोटे आई है| बाकी सभी यात्री सुरक्षित है और महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया है बताया जा रहा है कि घायल महिला पनबिहरि निवासी रजनी यादव है जिसके सिर पर दो टाके लगे है बताया गया है की महिला खतरे से बाहर है ओर यात्रियों के लिये नंदन ट्रैवल की दूसरी बस मँगवा कर बाकी यात्रियों को रवाना किया गया है खड़ी गाड़ी पर यदि चलती हुई गाड़ी टक्कर मार रही है तो यह ड्राइवर की कट मारने की नौटंकी है इस प्रकार ड्राइवर की 100 प्रतिसत गलती है इसलिए भविष्य के लिये अपनी अदा सुधार लें |