राष्ट्रीय योजना मनरेगा का कबाड़ा कर रहा है प्रशासन

 






राष्ट्रीय योजना मनरेगा का कबाड़ा कर रहा है प्रशासन

दिनांक 19/ 0 9/2022 मे सीईओ बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश को जिला कलेक्टर जिला सिवनी मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक/7 6 1 सिवनी दिनांक 8/ 2/ 2012 के आधार से रोजगार सहायकों को कपिलधारा कूप निर्माणों के अवैधता की अवैध कपिल धारा कूप निर्माण के अंतर्गत अवैध निर्माण की जांच एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं और आज तक जिला अध्यक्ष महोदय के निर्देश का पालन नहीं किया गया है इसमें ग्राम एवं ब्लॉक जिला स्तर पर रोजगार सहायकों से लाभान्वित होकर राष्ट्रीय योजना मनरेगा में बिना जिला पंचायत अधिकारी की लिखित अनुमति रोजगार सहायकों को नहीं दी गई है इससे राष्ट्रीय योजना का लाभ रोजगार सहायकों के परिवार को दिया गया है प्रशासन इसमें भागीदारी होने से आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है/इस प्रकार प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय योजना का दिवाला निकाल गया है इससे शासन को लाखों करोड़ों रूपों की हानि एवं जनहित के सत्यानाश पर शीघ्र ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे शासन का भट्टा बैठ रहा है दिनांक 4/1/ 2023 में जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश को प्रस्तुत शिकायत में रोजगार सहायकों के परिवार के सदस्य को आम सभा में प्रकरण स्वीकृत कराकर लाभ दिया जा रहा है और जिला पंचायत अधिकारी की लिखित अनुमति नहीं ली गई है जबकि चार्जशीट चलाकर लिखित अनुमति के बिना रोजगार सहायकों को राष्ट्रीय योजना मनरेगा दिए जाने वाले प्रकरणों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है इस प्रकार भ्रष्टाचारियों और गवन कर्ताओं की मौज हो रही है और शासन को लूटा जा रहा है क्रमांक/7 8 500 73 दिनांक 4 जून 2022 को दिनांक 28/ 12/2022 में शिकायत क्रमांक 17 07 10/1 8 1 के  जबरन फर्जी तरीकों से (L1) पर बंद किया गया है और राष्ट्रीय योजना मनरेगा में ढाई लाख रूपों के कपिलधारा कूप का ग्राम पंचायत कनहर गांव जनपद बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश के रोजगार सहायक को बिना लिखित अनुमति के लाभ दिया जाना सिद्ध है और इसीलिए मनमाने ढंग से सीएम हेल्पलाइन को बंद किया जाता है इसमें शासन की लाखों रूपों की हानी में पूरा जनपद विभाग जिला प्रशासन समेत जिम्मेदार है शासन सेवार्थ वाले ही इसमें जिम्मेदार हैं और कार्यवाही रोककर फर्जीवाड़े का रोजगार सहायकों से लाभ ले रहे हैं उक्त अनुसार 17 29 72 94 दिनांक 14/4/ 2022 को दिनांक 18/ 8 /2022 में L1 पर बिना प्रतिवेदन के फर्जी तरीके से शिकायत को हवा में बंद कर राष्ट्रीय योजना मनरेगा में शासन से लाखों रूपों की लूट एवं जनता के हित का नास पर आज तक कार्यवाही अपेक्षित है यह फर्जी वाड़ा ग्राम पंचायत साल्हे कला जनपद बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश की (विमला बाई पांच की पत्नी) एवं क्रमांक 2 में देवी प्रसाद ग्राम रोजगार सहायक के पिता को राष्ट्रीय योजना मनरेगा में लाभ देकर शासन को लाखों रूपों की हानि एवं जनहित और राष्ट्रीय योजना मनरेगा की खटिया खड़ी की गई है जिसकी शिकायत दिनांक 13/ 01/ 2022 को जिला अध्यक्ष जिला सिवनी मध्य प्रदेश को प्रस्तुत की गई है आज तक कार्यवाही को रोक कर स्वयं प्रशासनिक अधिकारी गढ़ लाभ लेने में दोषी हैं फर्जी वाड़े से शासन की लूट का प्रमाण ट्रस्ट क्रमांक 15 ग्राम पंचायत कोड़ोपार में सुखलाल/बालचंद बिसेन और ग्राम पंचायत मऊ में राम सिंह/टुंडी लाल को रोजगार सहायक के पीताओं को लाभ राष्ट्रीय योजना मनरेगा में शासन की खटिया खड़ी कर जनता के लाभ को लूट गया है यहां भी सीएम हेल्पलाइन क्रमांक 17 46 13 41 दिनांक 30/ 4 /2022 को दिनांक 28/12/2022 में फर्जी तरीके से बिना फॉलोअप के बंद किया गया है पृष्ठ क्रमांक 11 पंचायत गजट में नियम है और प्रशासन नियम के विपरीत स्वयं मनरेगा राष्ट्रीय योजना का नाश कर और रोजगार सहायकों को लाभ देकर स्वयं लाभ कमा रहे हैं यहां प्रशासन स्वयं शासन की लूट में सहयोगी हो चुका है इससे ज्यादा क्या होगा? लेकिन यदि हुआ तब भी जन जागृति के तहत बताया जावेगा।                                    

एस दास









Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form