गर्मी में आदमी ले रहा ठंडा और पाला पड़ा लूट का डंडा
गर्मी के दिनों में परदेस में राजा दुबला होने वाली कहावत चरितार्थ हो रही है और यह घटना लगभग सिवनी जिले की सभी तहसीलों एवं ब्लॉकों में घट रही है इसमें खाद्य विभाग के द्वारा या जिला प्रशासन के द्वारा पिछले वर्षों में २/१ घटना घटी है इसमें लूटपाट बंद हो गई थी किंतु अब ठंड के नाम पर आम लोग ठंडा बेचने वालों की दुकान पर जाते हैं फ्रूटी एवं पेयजल आदि की खरीदी करते हैं दुकानदार पहचान लेता है कि यह तो लोकल के नहीं लग रहे हैं तब वह अचानक गिरगिट की तरह रंग बदलकर अव्यवहारिक हो जाता है और प्रति बोतल पर ₹5 ठंडा करने के नाम पर जबरदस्ती काट लेते हैं और अक्सर ऐसी स्थिति आम लोगों के लिए सर दर्द बनी हुई है इस प्रकार ठंडा खरीदोऔर चिकलस का डंडा खाओ इसमें दुकानदार जैसे ही यह भापता है कि यह लोकल का नहीं है तो अपना दाव खेलता है और चिकल्लस का डंडा मारता है और ग्राहक समझ जाता है और वीवस होकर के लूट करने हार के अपना हाथ मलते हुए दुकान छोड़कर बाहर निकल जाता है आज मार्केट में यह स्थिति सभी जगह बनी हुई है कि एक ₹15 वाला स्प्राइट लें तो उसके ₹20 चुकाने पड़ते हैं (यानी की पर बोतल पर₹15 एमआरपी रेट से₹5 एक्स्ट्रा) इस प्रकार की जनता की लूट खसूट पर जिला प्रशासन को मानवता की एवं इंसानियत के अंतर्गत अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए और जनता को लूटने से बचाया जाना परम कर्तव्य होना चाहिए|