म. प्र. शासन के निर्देशन में नमामि गंगे परियोजना जल संरक्षण अभियान (जल संरक्षण पखवाड़ा) के अंतर्गत नदी, तालाब, कुआं, बावड़ी और अन्य सभी जल संरचनाओं के पुनर्जीवन, पुनरुद्धार, जीर्णोद्धार और गहरीकरण कार्यों के जरिए जल संचय एवं जल संरक्षण हेतु कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय बरघाट द्वारा पर्यावरण और जल संरक्षण को अधिकाधिक सफल बनाने के लिए पौधारोपण, परिचर्चा, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ दिनांक 14/06/2024 को ग्राम साल्हे (कोसमी) में महाविद्यालय के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं, स्टाफ जन अभियान परिषद, मां शक्ति संस्थान तथा ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण, पंचायत सचिव सहित स्टाफ और ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम में पर्यावरण और जल संरक्षण से संबंधित प्रेरक नारों के साथ ग्राम पंचायत भवन से स्टॉप डैम निर्माण स्थल तक रैली निकल गई।
इसके पश्चात स्टॉप स्टाप डेम निर्माण कार्य में मसाला बनाने की मशीन में रेत, गिट्टी डालकर मसाला बनवाकर स्टाफ डेम निर्माण कार्य में श्रमदान किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी.एल.इनवाती ने जल संचय करने, जल संवर्धन करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण की सामूहिक शपथ सभी को दिलाई गई। इस जल संरक्षण अभियान में ग्राम के सभी लोगों सहित पंचायत सरपंच श्रीमती डिलेश्वरी दिलीप चौहान उप सरपंच श्री अब्दुल वहाब पटेल पंचगण, सचिव सहित स्टाफ, जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती शोभना ठाकरे सभी मेंटर और छात्र-छात्राएं, मां शक्ति संस्थान के संचालक श्री भारत लाल देशमुख, ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महाविद्यालयीन स्टाफ छात्र-छात्राओं में नवाब खान, रोहित सोनी, संदीप इनवाती, कंचना धुर्वे, सोनाली गज्जाम, सपना उइके, शिवानी उइके, पूजा भलावी, आकांक्षा डोंगरे, सोमाइला खान, रेशमा, सिंधु आदि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी. एल. इनवाती ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।