चुनावी चक्रव्यूह में भारती पारधी की सुनिश्चित जीत
बालाघाट सिवनी लोक सभा में बाजी मारकर भारती पारधी का बरघाट आगमन कनिवाड़ा चोक {विजय चोक} में बरघाट निवासी भाजपा के वॉर्ड न.9 के पार्षद हेमंत राहंगडाले जी द्वारा फल फ्रूट से पारधी जी को तौल कर स्वागत किया एवं वाही नाके के पास पार्टी कार्यकर्ता शेरु सूर्यवंशी जी के द्वारा भी फलों से तौल कर स्वागत किया गया इस तरह से आगे बढ़ते हुए नगर परिसद के सामने भी परिसद अध्यक्ष श्री मति इमरता साहू जी एवं परिसद उपाध्यक्ष श्री मति ममता अनिल पाठक जी द्वारा फलों से तौल कर स्वागत बेला का कार्यक्रम किया गया और इस प्रकार बरघाट की भूमि पर भारती पारधी जी का स्वागत किया गया जगह-जगह तराजू काटे लगाए गए विजय रेली में सामिल बरघाट विधायक श्री कमल मर्सकोले ,हेमंत राहंगडाले {पार्षद} जनपद अध्यक्ष श्री मति आभा जितेंद्र राहंगडाले ,शेरु सूर्यवंशी ,महेंद्र सोनी एवं भाजपा पार्टी के अन्य वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे जनपद पंचायत के सामने स्वागत के बाद विजय रैरी सिवनी की ओर प्रस्थान की गई|