प्रदेश की पंचायतों में ऐसे बहुत लोग हैं जिसका यह उदाहरण है



 




प्रदेश की पंचायतों में ऐसे बहुत लोग हैं जिसका यह उदाहरण है

जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत उगली का उपसरपंच डीहन रजक जीएसटी एवं बैंक घोटाले में 4 साल की सजा सुनाई हाईकोर्ट ने गया जेल बताया जा रहा है कि, उगली के तथा कथित नेता का गुर्गा है।

उगली क्षेत्र में फर्जी जीएसटी के बिल एवं सामग्री एवं ठेकेदारी का पंचायत में करता था काम बैंक में किया था भारी भ्रष्टाचार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की सजा चार साल सुनाई जाकर उसे तुरंत पुलिस हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया जिनकी जमानत हेतु उगली क्षेत्र के तथाकथित नेता जमानत हेतु काट रहे हाई कोर्ट के चक्कर । हुगली पंचायत के और भी खुल सकते हैं बड़े राज ई ओ डब्लू  लीया संज्ञान ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form