जनपद पंचायत बरघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत निवारी मे पिछले तीन महीनो से सचिव ऐफाज अंसारी छुट्टी मना रहे हैं, तीन महीनों से पंचायत मे नहीं आये है इस विषय मे चर्चा करने मीडिया अधिकारी विजयकांत खरे द्वारा बात करने की कोसिस कि गईं पर सचिव महोदय ने फोन उठाना उचित नहीं समझा आखिर इतनी लंबी छुट्टी मना रहे हैं सचिव महोदय मिलते हैं आगामी समाचार के साथ मिलते है बने रहे डीडी इंडिया न्यूज़ पर बरघाट से
विजयकांत खरे की रिपोर्ट