जनपद पंचायत बरघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्हापुर मे सचिव सरपंच द्वारा पंचायत में फर्जी तरीके से बिल लगाया जा रहा है और फर्जी तरीके से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, लोहा सीमेंट गिट्टी रेत अन्य और सामग्री के नाम से फर्जी बिल लगाया जा रहा है जिस मटेरियल सप्लायर दुकान मे बिल लगया जाता है उसका GST N0,23AYNPR0481K2Z1 और ये जीएसटी नंबर कृषि दुकान का बता दे हम आपको की ये एक कृषि दुकान इस दुकान मे सिर्फ सिर्फ, खाद बीज रखा जाता है इस दुकान मे किसी प्रकार का लोहा सीमेंट गिट्टी रेत इस प्रकार की किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं रखी जाती है,फिर बी सचिव सरपंच मिलकर फर्जी बिल इस दुकान के माध्यम से आये दिन लगाते है मिलते बहुत जल्द आगामी समाचार के साथ बने रहे डीडी इंडिया न्यूज पर बरघाट से विजयकांत खरे की रिपोर्ट।