
देशी शराब की अवैध बिक्री बरघाट में देशी वा अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन एक ही ठेकेदार द्वारा किया जाता है किंतु शराब को शहर गांवो में अलग अलग नाजायद छोटे छोटे दुकानो में बिक्री हेतु बरघाट की मुख्य दुकानों से ठेकेदार द्वारा बिक्री करने हेतु शराब सप्लाई की जाती है,जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर सिवनी को तथा आबकारी अधिकारी सिवनी दिनांक 25,04,2024 को लिखित शिकायत की गई जिसकी प्रतिक्रिया बीट प्रभारी मैडम ने विभागी पुलीस कर्मियो द्वारा दबंगता दिखाकर, शिकायत कर्ता को डराने का भरपूर प्रयास किया गया, जिसकी शिकायत cm हेल्प लाइन में दिनांक 29,04,2024 को शिकायत क्रमांक 26957719 को शिकायत कर्ता की विभाग द्वारा गोपनीयता भंग करने हेतु की गई,एवम् विभाग द्वारा आर्थिक लिप्सा के चलते शिकायत को बिना शिकायत कर्ता की सहमति से बंद करवा दिया गया, पुनः शिकायत कर्ता ने दिनांक 03,09,2024 को cm हेल्प लाइन में शिकायत क्रमांक 28758138 दर्ज करवाई,शासन ने शराब की बिक्री के लिए एक दुकान का लाइसेंस दिया हुआ है,किंतु ठेकेदार वा सेल्स मेन द्वारा जगह,जगह शहर,गांव से अवैध रूप शराब बिकाई जा रही है,एवम् शिकायत कर्ता को डरा धमका कर गोपनीयता को भंग की जा रहा है,यह षड्यंत्र शराब ठेकेदार वा संलग्न अधिकारीयो की आर्थिक लेन देन को दर्शाती है,यह कार्य कई वर्षो से चल रहा है,जिसके लिए शराब ठेकेदार द्वारा जिले के सर्वोच्च उच्च अधिकारी को भी भारतीय मुद्रा इनाम स्वरूप दी जाती है,वर्तमान जिला कलेक्टर महोदया उक्त अवैध,आनैतिक कार्य को संज्ञान में लेकर शहर,गांव की नशा युक्त समस्या का समाधान कर संलग्न अधिकारी वा शराब ठेकेदार पर आबकारी अधिनियम के तहत तत्काल कार्यवाही करवाए ?
विजयकांत खरे की रिपोर्ट