राघवगढ़ में शुक्रवार को पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे व पूर्व नगर नगर पालिका अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने पुलिस के मैं हूं अभिमन्यु अभियान में हंगामा खड़ा कर दिया आदित्य विक्रम सिंह ने पुलिस अधिकारियों से अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की और उन्हें धमकाया उन्होंने सिगरेट के काश मारते हुए महिला एसडीओपी और टी से यहां तक कहा कि वह उनके घर फूंक देंगे इसके बाद धमकाते हुए वे वहां से चले गए इस दौरान वहां मौजूद छात्राएं हंगामा देख सब गई बाद में राघोगढ़ थाना प्रभारी की शिकायत पर राघवगढ़ थाने में आदित्य विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर पर लोक सेवक पर हमला करने लोक सेवक को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के उद्देश्य से चोट पहुंचाने की धारणाओं में तेज दर्ज किया है वहीं इस मामले में लक्ष्मण सिंह से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर में केनरा बैंक तिराहे पर पुलिस द्वारा जीपी यूनिवर्सिटी के सहयोग से 25 छात्र-छात्राओं के साथ महिला सुरक्षा पर नुक्कड़ कार्यक्रम किया जा रहा था