*सिवनी जिले के विकासखंड बरघाट ग्राम पंचायत साल्हेकला काचना हिरी नदी मे देखा जाये तो लगभग पिछले विगत एक माह से अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है इसकी सूचना माइनिंग अधिकारी को दी जाती है पर माइनिंग अधिकारी कभी समय में पहुंचकर रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं करते, ये सब देख कर यह प्रतीत होता है माइनिंग अधिकायो के संरक्षण से निकल रही है रेत तब ही तो इनके द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही हैं, इसीलिए रेत माफिया के हौसले बुलंद है, रेत माफियाओं के प्रति आज दिनांक 11/10/2024 को ज्ञापन सौंपा जाएगा ज्ञापन कलेक्टर महोदया को, और अन्य विभाग मे सौंपा जाएगा ज्ञापन आखिर और किस किसके के संरक्षण से निकल रही है रेत मिलते है आगामी समाचार के साथ बने रहे
विजयकांत खरे की रिपोर्ट*