![]() |
ग्राम बाड़ींवाड़ा में ग्राम बोरदई में चल रहा अवैध महुआ कच्ची शराब का कारोबार सूचना यह है कि ग्रामवासि को नशे में धुत हो रहे हैं सुबह- दिन दोपहर लोग रहते हैं नशा मग्न जिसके कारण ग्राम वासी महिलाएं पहुंची कलेक्टर आफिस में ग्राम वासियों के द्वारा गुहार लगाई गई जिसमें ग्राम वासी आक्रोश में है ग्राम वासियों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर अपनी परेशानी जाहिर की महोदय ग्राम में होने वाली अवैध शराब बिक्री एवं बनाने वालों को के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई करने की कृपा करें सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में बताया गया कि गांव के कई घरों में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है और उसका व्यापार चलाया जा रहा है जिससे ग्राम वासी एवं सभी के परिवार बर्बाद हो रहे हैंजिला सिवनी से परमानंद नांदने की रिपोर्ट देखते रहे डीडी इंडिया न्यूज़