बरघाट में श्मशान भूमि के सामने 47 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाला पुल बरघाट से मानेगांव पहुंच मार्ग पर जो पुल बनाया गया है वह गुणवत्ता विहीन है जिसमें आप स्वयं देख सकते हैं इस फोटो के माध्यम से जो की इस पुल के कालम मैं लोहा नहीं लगाया गया है बिना लोहे के कालम वाला उसकी सर्विस ज्यादा नहीं हो सकती क्योंकि बरसात के चलते यहां से भारी पानी निकासी होती है जो की प्रेशर से आता है एवं इसके साइड में साइड सेफ्टी जाली कभी उपयोग नहीं है जिसके चलते गाड़ी चालक या यात्री यो को क्षति हो सकती है जो देख सकते हैं की बिना लोहे के इस पुल पर कलाम खड़े किए जा रहे हैं और इस पुल की लागत लाखों रुपए की है और पुल को शासन की राशि स्वीकृति के हिसाब से यह पुल नहीं बनाया गया है जी इंजीनियर ने इसका भौतिक सत्यापन एवं मूल्यांकन किया है वह पूरा गलत है एवं इस पल में स्पष्टीकरण दिखाई जा रहा है जो देख सकते हैं आप किस तरह से शासन की एवं जनहित की राशि का ठेकेदारी फॉर्म द्वारा सत्यानाश किया गया है इस विषय में स्वयं जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए एवं शासन की स्वीकृत की गई राशि की जांच एवं पल के मूल्यांकन एवं भौतिक सत्यापन की जांच एवं पुल बनाते समय लगने वाले
मैटेरियलों की जांच कर एवं स्पॉट निरीक्षण कर प्रशासन को तुरंत इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए