जिला सिवनी तहसील बरघाट नगर में सालाना की तरह शहर में सजाने देखने मिला शहर में पटाखा दुकान एवं लोगों की बड़ी आवक जावक और लोगों में लक्ष्मी पूजा को लेकर काफी हर्ष दिखाया जा रहा है साथ ही पटाखा दुकान लगाने वालों को सैंपल के तौर पर एसडीएम ने दिए आदेश की हर दुकान से एक-एक पटाखे का पैकेट सैंपल की तौर पर लिया जाए जिसे नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा पूरा किया गया और कोरोनेशन कम्पनी के व्यापारी अनीषा मंसूरी पटाखों के थोक एवं चिल्लर विक्रेता बरघाट के स्टेडियम में दुकान लगाई गई हैं देखते रहे डीडी इंडिया न्यूज़ बरघाट
दिवाली त्योहार पर सभी को शुभकामनाएं और गांधी बाग के पीछे राजीव गांधी स्टेडियम बरघाट में पटाखा व्यापारियों ने सजाई अपनी दुकानें
bySujal Juneja
-