वन परिक्षेत्र बरघाट के धार्मिक स्थल टुरिज्म क्षेत्र कांचना पहाड़ी में विश्वशांति का मार्गदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया

। वन परिक्षेत्र बरघाट के अंतर्गत आने वाले इको टूरिज्म क्षेत्र काचना पहाड़ मे विश्व शांति के लिए विकसित करने हेतु बुद्ध स्थल मे धमचक परिवर्तन दिवस पखवाड़े के अंतर्गत वर्षावाष समापन किया गया कार्यक्रम मार्गदर्शीका विश्व विख्यात भिकुनी शाक्य मुनि धम दीना ' 'अया ''जी द्वारा देशना मैं बताया गया कि बुद्ध प्राकृतिक प्रेमी थे बुद्ध का संघ प्राकृतिक प्रेमी है उन्होंने कहा कि बुद्ध का जन्म लुबिनी वन में हुआ उनको ज्ञान की प्राप्ति वेणुवन में हुई उनका महापरिनिर्वाण कुशीनारा के पास वन में ही हुआ उन्होंने अधिकांश समय जंगल में ही बिताया उनके विहार जंगलों के बीच में ही होते थे, हमें भी अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए एवं प्राकृतिक से प्रेम करना चाहिए,प्राणी हिंसा नहीं करनी चाहिए, सघदान, देशना, सामूहिक भोज के पश्चात बुद्ध स्थल पहुंचकर बुद्ध की पाषाण प्रतिमा के त्रिशरण पंचशील वंदना परिक्रमा आदि की गई इसके बाद पुंज अय्या जी द्वारा बोधि वृक्ष का रोपण किया गयाएवं उपासक उपाधिकाओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए गए कार्यक्रम में पहुंचे लोगों द्वारा का द्वारा जंगल में साफ सफाई कर पॉलीथिन को इकट्ठा किया गया इस कार्यक्रम में समस्त धर्म समुदाय के लोग शामिल हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त उपासक उपासक उपासिकाये एवं वन परिक्षेत्र बरघाट का महत्वपूर्ण योगदान रहाकार्यक्रम के अंतिम दौर में मार्गदर्शन एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद वासनिक जी को राजनीतिक क्षेत्र में उच्चतम पद देने पर अयाजी नेउनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की एवं उनका उनको पुष्प पुष्प कुछ कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया गया देकर उनका सम्मान किया गयासफल बनाने के लिए उपाशिका शीला सोनटके रामला बागेश्वर रश्मि वासनिक सुनीता डोंगरे कृष्णा उके सुनीता बागेश्वर सुषमा लांजेवर विशाखा मेश्राम लक्ष्मी गेडाम ज्योति गजभिए अनीता वासनिक, अंजू वासनिक निशा वासनिक सहयोग मिला उपासक एच डी गढ़पाल रामनाथ बागेश्वर जी विनोद वासनिक सुरेंद्र गेडाम दीपक मेश्राम देवेंद्र बागेश्वर सुधीर वासनिक संजीव बारमाटे वीरेंद्र शिंदे अरविंद भालेकर शैलेंद्र चौहान रमेश रामटेके डा सुयोग मसूरेकर डानितेंद्र गजभिए कैलाश लांजीवर रवि मसूरेकर नितेंद्र भालेकर आजाद शत्रु वासनिक अश्वनी मसूरेकर आलोक भालेकर अरविंद वासनिक का कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग ग्रह सहयोग रहा बरघाट से विजयकांत खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form