छिंदवाड़ा पुलिस की नाकामी हेलमेट चेकिंग के नाम पर हो रही दिन-दहाड़े पुलिस द्वारा लूट

वैसे तो पुलिस पहले से ही आम पब्लिक के दिमाग में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि है आज छिंदवाड़ा शहर के बाहर भानु फायर वर्क के जस्ट थोड़ा आगे 10 से 12 पुलिस वाले हेलमेट चेकिंग का स्वांग रच कर सीधे-साधे भोले भाले यात्रियों को लूटने का नया काम कर रही है जो अनुचित है इसी दौरान डीडी इंडिया न्यूज़ के पत्रकार को भी शिकार बनाया और चालान के रूप में उनसे₹100 भी लिए गए और कहा तेरा पर्स दिखा और तो पैसे नहीं है होंगे तो दे दे इन शब्दों का उपयोग कर सटाक से 100 के नोट को लपकते हुए झटपट जेब में डाल लिया और कहा चल आगे बढ़ रे आगे पुलिस वाला खड़ा है आगे पर्ची कटवा लेना जब 200 कदम आगे जाकर एक पुलिस वाला जिसने ऊपर से शॉर्ट जरकिन पहनी हुई थी पर उसके वर्दी पर लगा सितारा साफ समझ में आ रहा था जिससे यह साबित हुआ कि वह ए एस आई है के पद पर है और उसने कहा यहां से आप जा नहीं सकते हमने कहा क्यों कर जवाब देते हुए उन्होंने कहा आपके पास हेलमेट नहीं है इसलिए मैं इस रोड पर नहीं चलने दूंगा वापस जाओ फिर से हमने पूछा की सर इस रोड से न जाए तो कहां से जाएं जवाब में फिर से उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कहां से जाना है लेकिन इस रोड से नहीं जाने दूंगा और आपको रोड बताने की मेरी ड्यूटी नहीं है यह कहकर पीछे जाने पर मजबूर किया एवं जिसके कारण अपने मार्ग से भटक गए जो की आगे जाने कम से कम 6 घंटे लग गए जो की अनुचित है एक पत्रकार के साथ इस तरह का पुलिस का व्यवहार है तो आमजन के साथ क्या होता होगा मेरे सामने ही हाईवे रोड को जाम कर लूटने का कार्य किया जा रहा है जो अशोभनीय है यह पुलिस विभाग में रहकर कुछ अफसर द्वारा पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए एवं ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करनाचहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form