सिवनी/ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता सिवनी द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिफ्ट आरोपी की पता कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा एसडीओपी बरघाट ललित गादरे के मार्गदर्शन में थाना कुरई और थाना डूंडा सिवनी की संयुक्त कार्यवाही दिनांक 22 -23 जनवरी 2025 की करीब रात्रि विश्वसनीय मूखबीर की सूचना पर उड़ीसा से वहां कर ईको स्पोर्ट क्रमांकoD14e3322आई जो पुलिस को देखकर वहां का चालक भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ गवाहों की मदद से रोका गया कर का ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम धीरेंद्र छुआल सिंह उम्र 49 साल निवासी ग्राम गडागुडम जिला गोरधा उड़ीसा एवं बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार स्वाईन पिता कैलाश चंद स्वाइन उम्र 37 साल निवासी बेगुनिया थाना बेगुन जिला खोरधा उड़ीसा का होना बताया है जिनकी और उनके वहां की तलाशी ली गई तो कर के बोनट के अंदर इंजन के ऊपर मादक पदार्थ गांजा की 12 पैकेट कुल वजन 20 किलोग्राम 600 ग्राम गांजा कीमत₹300000 का बताया गया जो गाजां वाहन कार सहीत दोनों आरोपी से जप्त किया गया। इस मामले में लक्ष्मण सिंह झरिया थाना प्रभारी खुरई उप निरीक्षक अजय कुमार जायसवाल आरक्षक अविनाश पांडे लालचंद नगर थाने एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा काबिले तारीफ है