कूट रचित एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्रों से मध्य प्रदेश शासन को अरबो रुपए की हानि शासन चाहे तो करोड़ रूपयो का अभी लाभ हो सकता है

हमारे देश में हमारे देश में फर्जी जाति प्रमाण पत्रों को बनाकर अवैध नियुक्ति लेकर शासन का भट्टा बैठाने वाले अवैध प्रशासकीय अधिकारी बन बैठे हुए और इन लोगों को बचाने वाले भी प्रशासनिक अधिकारी हैं इनकी शिकायत पर जब शासन तक जाती है तो शासन के बैठे हुए लोग भी इन पर हाथ रखते हैं और कार्यवाही नहीं होने देता इस प्रकार से प्रशासन प्रशासनिक लोग और शासन के भी लोग मेलजोल बनाकर के शासन को लूटने का काम कर रहे हैं अभी हाल ही में धर्मेंद्र कुमार मुड़िया जिला आर ई एस अधिकारी जिला बालाघाट मध्य प्रदेश जो जाति से ढीमर है लेकिन अनुसूचित जनजाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र जिला आदिवासी विकास कार्यालय से बनाकर लाभ ले रहे थे जिनकी कार्यवाही वर्षों चली अब उसे कार्यवाही में दम आया है तो इन्होंने बी आर एस ले लिया बी आर एस लेने से यह सोच रहे हैं कि अब हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा ऐसे पता नहीं कितने लोग हैं जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र से लाभ लेकर के शासन को लूटकर बी आर एस का लाभ ले रहे हैं और ऐसे बहुत से लोग भी हैं जो सफलतापूर्वक शिकायत किसी ने नहीं किया तो वह सफलतापूर्वक शासन को अभी भी जो है तो मतलब प्रशासन पेंशन आदि और कैपिटल अमाउंट लेने का सब्र लाभ ले चुके हैं और आने वाले समय में भी यह लोग इस प्रकार का लाभ लेते जाएंगे की परंपरा बनी हुई है शासन को लूटो शासन को लूट करअपना घर भरो प्रशासन अधिकारियों का घर भरो और शासन के लोगों की नजर में भी अच्छे बने रहो इस प्रकार से ऐसी थप्पड़ चल रही है कि न्याय नाम की चीज नहीं है जो बेईमानी करें उसी को सरताज समझ करके सर पर लेकर के प्रशासन शासन सब लेकर के चल रहे हैं अच्छा और सच्चा ईमानदार व्यक्ति तो कुत्ते की जिंदगी जी रहा है तो अगर अभी लाभ लेना है तो जितने भी एससी एवं एसटी के पेंशन धारक हैं उन सब लोगों को 3 महीने के अंदर मृतक के प्रमाण पत्र को कलेक्टर एवं जिला एसपी की रिपोर्ट लेकर जहां से पेंशन मिल रही है उन्हें दे दिया जाए और जो लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें पेंशन देना बंद कर दिया जाए और जो नकली होगा वह यह दे नहीं पाएंगे तो अभी तत्काल में करोड़ों का लाभ मध्यप्रदेश शासन को हो सकता है खूब अच्छे से सोच कर देख ले आप तत्काल में लाभ हो जाएगा इसके बाद में यही नियम जो लोग नौकरी कर रहे हैं उसको भी लागू करके आप लाभ ले सकते हैं क्योंकि अवैध लाभ हो रहा है यह ले रहे हैं प्रशासन जान रहा है शासन जान रहा है और बेरोजगार भी जान रहे हैं बेरोजगार को अपना सर पीट रहे हैं कि हम ईमानदार की ईमानदार होने की सजा पा रहे हैं वह भी तो नकली सर्टिफिकेट बना लिए बना करके नौकरी कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा ईमानदारी से चल रहा है सबसे ज्यादा मुसीबत में वही है और जिसमें बेईमानों का सहारा लिया है तो वह गुलशन ने उड़ा रहा है ऐसे लोग फिर क्या है कई प्रकार के समाज विरोधी कार्य भी करते हैं मनमाना शराब पियेंगे लोगों को पिलाएंगे मांसाहार करेंगे और ज्यादा पैसा हो जाने की वजह से कोई सस्ती चीज को मौके की है तो ज्यादा में महंगी में यही खरीदेंगे इस प्रकार से समाज में कई प्रकार से यह समाज के लिए डुगड़ाई बने हुए इसलिए जाति प्रमाण पत्र को लेकर के यदि सरकार सचेत होती है तो समझ जाएगा कि सरकार सही है अंता जनता को और समाज सेवाओं को यह समझ में आ जाएगा की जनता केवल जैसे प्रशासन भ्रष्टाचार कर रहा है तो शासन भी अपना घर भर रहा है और ऐसी स्थिति में अपने को किसी से उम्मीद रखता नहीं चाहिए ऐसा नकारात्मक सोच जनता के अंदर आ रही है और जनता बहुत आक्रोश में है खास करके समाज से भी लोग आक्रोश में हैं कृपया समय रहते हुए ऐसी कार्रवाई करो जिससे आपको करोडो रूपए का अरब रुपए का लाभ हो सके उसमें जनता का भी हिट है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form