ग्राम पंचायत अरीमें भ्रष्टाचारों की झड़ी लगी हुई है इसमें पुराने सरपंच तो चले गए हैं लेकिन उसी का मित्र सरपंच बन गया है इसका दाव चल रहा है और सचिव महोदय पहले से ही विद्यमान है इस वजह से भ्रष्टाचार की गाड़ी धुआधार चल रही है वर्तमान मे जो सीसी रोड बनाया जाना था साहूलाल यादव के घर के पास से कटंगी रोड तक बनाया जाना है इसमें अन्य प्रकार कार्य करने दूसरे मद में कार्र् करते हुए मजदूरों को ही सी सी रोड वाले काम पर कार्य करा रहे हैं इस प्रकार काम दो हो रहे हैं और मजदूरी एक ही है मजदूरों का दोनों प्रकार का काम हो जा रहे हैं दूसरे मद के लेबरों से काम लिया जा रहा है इस प्रकार काम दो हो रहे हैं और मजदूरी एक ही चल रही है तो जैसा पहले फर्जीवाड़ा होता था घटिया काम होते थे बस वैसे ही वैसे अभी घटिया काम हो रहे हैं चाहे कुछ हो जाए और किसी से कुछ लेना देना नहीं भ्रष्टाचारी तो किसी की सुनते ही नहीं है उनको तो भ्रष्टाचार करने का उन्होंने कसम खाकर पैदा हुए और बढ़ते जा रहा है भ्रष्टाचार अब इसमें देखो आप फर्जी वाड़ा का यह काम जो है घटिया और गुणवत्ताविहिन हैं
फिर भी हो रहा है और इसमें कुछ ही दिनों के बाद में जनता को काफी हानि होगी क्योंकि गिट्टीयां बिखर जाएगी और वह सड़क टूट फूट हो जाएगी और तब सचिव एवं सरपंच से क्या वसूला जाएगा कैसे शासन की हानि वसूली जाएगी और जनता का जो सत्यानाश हो रहा है जनहित की हानी की जा रही है जनता का जो सत्यानाश हो रहा है जनहित का वह जनहित के सत्यानाश को फिर आप कैसे संभालोगे तो इस प्रकार से उस सड़क में अभी समय रहते उस गलत निर्माण कार्य को अच्छी गुणवत्ता का मटेरियल इस्तेमाल करके सही ढंग से बनवाया जाए