अब हमारे देश में भ्रष्टाचार किसी गंभीर बीमारी की तरह तीसरे स्टेज से चौथी स्टेज में जा रही है क्योंकि स्वीकृत राशि लगभग 48 लाख है जिसमें एक पुलिया निर्माण करना है और इसमें मात्र लगभग 8 लख रुपए में कार्य किया जा चुका है अब यह कार्य अति घटिया स्तर के गुणवत्ता विहीन ही निकले जिसमें 181 को तमाशा बनाते हुए ईस्टीमेटो का खेल कर भ्रष्टाचारी वीटो पावर से शिकायत बंद कर रहे हमारे देश को वीटो पावर मिलने वाला है अर्थात अभी नहीं मिला है और भ्रष्टाचार के खिलाड़ी शिकायतों को फर्जी तरीके से बंद करने में कौन सा वीटो पावर का उपयोग कर रहे हैं भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खा रहा है यह हमारे देश के प्रधानमंत्री महोदय का कथन है तो इसके लिए पाउडर का इंतजाम भी करना पड़ेगा जब फिर वीटो पावर और वीटो पावर से भी ऊपर पावर में पहुंच जाएंगे इस प्रकार भ्रष्टाचार से देश की खटिया खड़ी तथा जनहित का सत्यानाश हो रहा है और निश्चित तौर से हमारा देश विश्व में आसमान छूते चला जा रहा है और चला जाएगा इस प्रकार ऊंचाई आसमान की और भ्रष्टाचार पाताल का कैसे सुधार होगा भाई बरघाट नगर जिला सिवनी मध्य प्रदेश से मानेगांव कला मार्ग पर श्मशान घाट के पास की पुलिया को आर ई एस की शाखा प्रधानमंत्री ग्रामीण पहुंच मार्ग योजना शाखा जिला सिवनी मध्य प्रदेश के ठेकेदार से बनवाई गई है ठेकेदार मंडला जिले के अंतर्गत हैं इस ठेकेदार के सभी कार्य शुरू से लेकर आज तक के जांच एवं कार्यवाही करी जाएगी तो करोड़ों या अर्बो रूपयों के भ्रष्टाचारों का समाधान हो सकता है शासन को लाभ हो सकता है अपवाद रूप में दो या एक इंजीनियर ऐसे हैं जो कार्य करते हैं और स्वीकृत राशि से 50% की राशि से भी कम राशि में कार्य पूरा कर देते हैं अर्थात स्वीकृत राशि आधे से अधिक राशि बचाकर शासन को दे रहे हैं उनके काम में कोई समाजसेवी या कोई पत्रकार या कोई शिकायत कर्ता दबाव नहीं बना सकता क्योंकि काम और इतना शानदार होता है यह इंजीनियर अपनी प्रशंसा के भूखे नहीं है इसलिए यहां इतना कहा जाना पर्याप्त है। इससे सिद्ध हो गया है कि स्वीकृत राशि दोगुनी से भी ज्यादा की होती है इसलिए प्रत्येक बेरोजगार को ठेकेदार के साथ जोड़कर एक-एक कार्य दिया जाए महोदय जी इससे बेरोजगारों को भत्ता नहीं देना पड़ेगा और कदाचित जो लोग जो बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं वह आत्महत्या से बच जाएंगे और उन्हें बेरोजगारी भत्ता के रूप में एक छोटी सी नौकरी मिल जाएगी और चाहो तो आपको रिपोर्ट भी दे देंगे कि ठेकेदार ने कहां कितनी गलती करी है यह बहुत न इंसाफी बेरोजगार को फांसी और ठेकेदार को अरबो रुपए मिलते हैं। भविष्य में भ्रष्टाचार गंभीर बीमारी का रौद्र रूप धारण कर चुका है ।अत: देश हितार्थ ध्यान दिया जाना अनिवार्य है।