भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना गरीबों के लिए बनी वरदान

भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 25 से 26 लाभार्थीयो को लाभ मिला जिसमें 26 वे नंबर पर जंग बहादुर बरघाट वार्ड नंबर 12 विश्वको किट वितरण करते, श्रीमान तिलक सिंह मरकाम जी पी एम विश्वकर्मा कीट प्रभारी जो जंग बहादुर गजभिए को वितरण करते देखे जा सकते हैं।भारत सरकार की पीएम विश्वकर्म योजना से जनमानस के सपने होंगे सरकार जिसमें देखा जा सकता है की, पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत पोस्ट विभाग बरघाट के जरिए विश्वकर्मा टूल किट बाटी जा रही हैं जो इस प्रकार से है एवं हितग्राही द्वारा दिखाते हुए यह संदेश आमजन के लिए एवं गरीब वर्ग के व्यक्तियों के लिए वरदान साबित होगा जिसमें मरकाम जी ने बताया की यह 26वीं कीट है जो यह हमारे पोस्ट विभाग के जरिए वितरण की जा रही है और आगे भी शासन से जनहित को जो भी लाभ या योजना विश्वकर्मा योजना से संबंधित वह हमारे बरघाट डाकघर में आता है पार्सल और हितग्राही से संपर्क कर उसे सत्यापित कर सौंप दिया जाता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form